हेलो दोस्तो, आज हम बात करेंगे YouTube SEO Tips के बारे में, जो की बहुत ही महत्वपूर्ण Topic है और सभी vLoggers इस बारे जानना चाहते है | इसमे में कोई सक नही है के YouTube दुनिया का दूसरा सब से बडा Search Engine है जिस पर हर दिन Near about 3M videos upload होते है| इंटरनेट से पैसे कमाने वालो के लिए YouTube ने एक बहुत ही Best Opportunity Provide की है जैसे की YouTube Partnership Program जिस से हर कोई पैसे कमा सकता है, लेकिन YouTube पर video upload कर monetize कर के पैसे कामना इतना आसान नही है क्यू के अगर आप YouTube SEO Optimization के बारे में बिलकुल भी नहीं जानते है तो यूट्यूब से पैसे कामना मुश्किल है, ये एक सरल सा तरीका है जिस से हम सर्च engines को ये बता सकते है की हमारा वीडियो किस टॉपिक पर है|
YouTube पर वीडियो Upload करे तो Tags का Use ज़रूर करे इस से Searching में काफ़ी Help मिलती है, और Views भी Increase होते है|
YouTube SEO Optimization- Full Guide Hindi Mein
इस YouTube SEO Tutorial में आप Video को Search Engine Friendly बनाने के बारे में जाँएंगे क्यू के YouTube SEO Tips को Follow किए बिना आप पैसे नही कमा सकते, सो आप को सब से पहले वीडियो SEO को समझना होगा और इसके बाद Apply करना होगा तभी आप अपने Target को Achieve कर पाओगे, सो पहले आप Step by Step Optimization Guide को पढ़े और वीडियो को SEO Friendly बनाने के बारे में सीखे |#1 Find Keyword For Video
This is most important step, वीडियो के लिए Keyword Find out करना, Mostly हम क्या करते है के वीडियो बनाया और उसको YouTube पर Upload कर के Share कर दिया, बिना किसी Keyword और SEO के, ये बिल्कुल ग़लत तरीका है, फिर चाहे आप YouTube को Marketing के लिए use करते हो या पैसे कमाने के लिए use करते हो | अगर आप YouTube को लेकर Passionate है तो आप के लिए Video SEO को जानना बहुत ज़रूर है जिस में पहला स्टेप है अपने वीडियो के लिए Unique Keyword Search करना|
वीडियो के लिए Keyword Find Out करने के लिए आप को Mostly 2 Tools बहुत ही help कर सकते है, Google Keyword Planner Tool & YouTube, लेकिन अगर आप थोड़ा Sharp Mind के साथ Other Factors पर भी गौर करोगे तो बेहतर होगा लेकिन वो बाद की बात है अभी हम सिर्फ़ Basic YouTube SEO पर Focus करेंगे |
वीडियो के लिए Keyword Find Out करने के लिए आप को Mostly 2 Tools बहुत ही help कर सकते है, Google Keyword Planner Tool & YouTube, लेकिन अगर आप थोड़ा Sharp Mind के साथ Other Factors पर भी गौर करोगे तो बेहतर होगा लेकिन वो बाद की बात है अभी हम सिर्फ़ Basic YouTube SEO पर Focus करेंगे |
How To Find Video Keywords
अपने New Video के लिए Keyword Find Out करना सब से कठिन है लेकिन इसके लिए बहुत से टूल है जिनकी मदद से आप वीडियो कीवर्ड search कर सकते है |
YouTube:
Google Keyword Planner Tool: GKP का Use कर आप अपने वीडियो के लिए Keyword Search कर सकते हो साथ ही Competition भी चेक कर सकते हो लेकिन इस Process को बहुत ही ध्यान से करने की ज़रूरत है| इतना Monthly Search वाला Keyword आप के लिए Best रहेगा, And Later On Check out Competition For That Keyword You're select for Video Optimization.
YouTube:
YouTube वैसे तो कोई Professional Keyword research tool नही है लेकिन जब बात Video Keywords की आती है तो आप को YouTube की Help लेनी ही होगी, YouTube से Keyword पाने के लिए आप Search Box में जाए और जिस टॉपिक पर आप का वीडियो है उस से Related Seed Keyword को search bar में enter करे और Results देखे & फिर Decide करे, आप के लिए कौनसा keyword best performance दे सकता है और वही keyword फिर google keyword planner में enter कर competition और monthly searches चेक करे इस से आप को बहुत help मिलेगी Video SEO Optimization में|
#2 Create Best Video-बढ़िया वीडियो बनाये
ये सब से ज़रूरी बात है और ध्यान देने वाली भी है, क्या आप अपने Smarphone में ऐसे वीडियो देखना पसंद करेंगे जो 3gp में हो ? According to me 'नही'. So Video Quality बहुत ही ज़्यादा matter करती है और आप को YouTube SEO में काफ़ी Help करती है, हम सब जानते है की अच्छी quality के videos को सब लाइक करते है और यही आप अपने youtube video के लिए भी करे, Overall video quality youtube SEO में बहुत Important है, अब मैं आप को कुछ ऐसे User Experience Metrics के बारे में बताऊंगा जो YouTube use करता है और ह्मारे वीडियो को High ओर Low Rank देता है|
Read Also : 13 Tips, YouTube Videos पर Views कैसे बढ़ाए [ Full Guide In Hindi ]
Read Also : 13 Tips, YouTube Videos पर Views कैसे बढ़ाए [ Full Guide In Hindi ]
#3 User Experience Metrics, जो YouTube Use करता है
YouTube पर videos आप ने भी बहुत बार देखा है और शायद आप ने Notice किया हो या नही लेकिन मैं यहा पर अपना ौभव बता देता हू,मैं वो Videos नही देखता जिस पर Likes से ज़्यादा Dislikes हो क्यू जिन लोगो ने वीडियो देखा उन्होने खुद वीडियो कितना पसंद किया है ये बात यहा से पता लग जाती है और Secondly, आप comments जो वीडियो पर किए गये वो भी User Experience को बता देते है, So जो हम देखते है और सोचते है ठीक वही YouTube भी करता है और वो भी User Experience को नज़र अंदाज़ नही करता और उसी के आधार पर किसी वीडियो की Rank Decide करता है. यहा मैं एक Photo Mention कर रहा जो User Experience को समझने के लिए बहुत ही Helpful होगी|
यहा मैने इस फोटो में बहुत ही सरल तरीके से इस बात को समझाना चाहा है की YouTube कौनसे factors को use करता है SERPs के लिए, अब आप को Detail में इस बारे में बताता हु |
#4 YouTube Video Ranking Factors
जैसा की आप ने उपर फोटो में देखा की कौनसे Ranking Factors है जो YouTube किसी वीडियो को Rank देने के लिए Use करता है जिन में Most जो Factors है उनको यहा पर Mention कर हू ताकि YouTube Video Search Engine Optimization में Help हो|
#5 Title Tag Information
YouTube पर वीडियो Upload करते टाइम ह्मारे वीडियो का Title क्या होना चाहिए जिस से SERPs के साथ एक Newsworthy Heading भी हो जाए और हमे ज़्यादा Views मिले, ये बात जरूर ध्यान में रखे कि एक बेहतर Title आप के Video SEO में बहुत Help करता है जितना ज़्यादा हो सके Title को unique बनाने की कोसिस करे ये optimization के लिए best होता है और यही चीज़ बाद में YouTube Use करता है और वीडियो को Rank देता है|
Read Also : Move YouTube Channel to Brand Account कैसे करे [ Full Guide in Hindi ]
Read Also : Move YouTube Channel to Brand Account कैसे करे [ Full Guide in Hindi ]
#6 Audience Retention
In youtube seo optimization,Audience Retention, आप के वीडियो पर Viewers क्या React करती है ये भी बहुत matter करता है अगर आप के वीडियो Audience Like कर रही है तो ये ह्मारे वीडियो की Search Ranking के लिए Best है और Dislike करने पर YouTube को पता लग जाता है की Audience को वीडियो पसंद नही है और फिर Rank Down कर दी जाती है So हमेसा Audience को ध्यान में रख कर ही वीडियो बनाए जो उन्हे पसंद आए, यही सब से Best SEO Practice होगी|
#7 Keyword Description Tag
वीडियो Optimization में Title Tag और Audience Retention के बाद Important Factor है Main Keyword का वीडियो Description में होना, अगर आप ने वीडियो के Description में Keywords का सही Use किया है तो ये Best है For SERPs and in Google |
#8 Tags
YouTube पर वीडियो Upload करे तो Tags का Use ज़रूर करे इस से Searching में काफ़ी Help मिलती है, और Views भी Increase होते है|
#9 Video Length
Video Length, YouTube SEO के लिए सब से Important है अगर आप का बनाया हुआ वीडियो 5 Minute से कम Length का है तो आप के वीडियो को High Rank नही मिलेगी और SEO के Point of View से भी ये खराब होगा, So जब भी आप वीडियो बनाए उसकी Length को 5 minutes से ज्यादा रखने की कोसिस करे ये आप के वीडियो के Search Engine Optimization Process के लिए Best रहेगा |
#10 Number of Subscriber After Watching
वीडियो को देखने के बाद कितने लोग आप के Channel को Subscribe करते है ये भी बहुत ज़्यादा जरूरी है इस से आप के Channel को YouTube और अच्छी Priority देता है अगर Views Increase होने के Channel Subscribers में Growth नही हो रही है तो YouTube Channel को Down कर देता है और ये Factor, YouTube Use करता है So Keep in Mind It |
#11 Comments
जैसा की मैने उपर अपना Experience बताया है आप भी शायद इस बात पर ज़रूर ध्यान देते होंगे, Positive Comments आप के वीडियो और SEO दोनो को बहुत ज़्यादा Effect करते है अगर positive comments है तो YouTube आप के वीडियो को Top Page पर Rank करवाएगा otherwise user experience को ध्यान में रख कर Down कर देगा| ये सब आप के वीडियो की Quality और Topic पर Depend करता है|
#12 Likes & Dislikes
Likes & Dislikes नंबर भी YouTube Ranking Factors का Important हिस्सा है So इस बात पर भी ध्यान दे और ज़्यादा से ज़्यादा Likes आए इस पर गौर कर के वीडियो बनाए|
#13 Shared By Viewers
Video Sharing, views को बढ़ने के साथ आप के YouTube Channel से related हर चीज़ को Effect करती है. More Sharings, High SERPs, इसके लिए आप अपने Channel से Related other social accounts बना सकते हो जो सिर्फ़ आप के YouTube Channel के लिए ही हो और Audience भी आप के YouTube Channel के विषय (Niche) से Related हो Both Are Important |
#14 Thumbs Up/ Thumbs Down
Thumbs up & Thumbs Down, ये भी आप के Channel और वीडियो दोनो के लिए ज़रूर है जितना ज़्यादा हो Thumbs up पर फोकस करे और Thumbs Down क्यू आए इस बात को seriously ले और next time ग़लती को दोहराए नही |
#15 YouTube SEO को ध्यान में रखते हुए वीडियो Upload करे
Here's how to extract the most SEO value from your video, in this list i
am going to share with you some killer tips which will help you in
optimization.
Video Filename: जब आप sure हो जाए की आप ने उपर बताई हुई सभी steps को Follow कर लिया है तो अब टाइम है YouTube पर वीडियो को SEO के साथ Upload करने का, इस Process में सब से पहला काम है वीडियो File Name Change करने का, So अपने Most Desired Keyword का Use करते हुए वीडियो फाइल नाम सेट करे|
For example: 20-10-2013.mp4 (wrong) File_name_xyz.mp4 (right)
Video Title : आप के वीडियो का Title 5 Words Long होना चाहिए, इस से आप अच्छे से अपने वीडियो के Title में Keyword Add कर पाओगे, Title में अपने वीडियो का सब से Main Keyword, Starting में use करे ये SEO के लिए Better होता |
Description : Video का description बहुत ही Important होता है यही वो Place of Keyword है जहा आप को सब से ज़्यादा ध्यान रखते हुए अपने Keywords को Description में Add करना होता है.
- Video Description के Starting के 30 Words में Keyword को 2 बार Use करे|
- Unique Title बनाने के लिए Newsworthy Heading का Use करे|
- Video Description को 250 Words में ही रखे |
- Keyword को सिर्फ़ 4-5 बार ही Use करे |
ये Optimization tips google, YouTube को searching के लिए indicate करने के लिए काफ़ी है That आप का वीडियो किस Niche (subject or theme) का है|
Tags : Tags के बारे में मैने पहले ही बताया था, आप maximum 500 tags का use कर सकते है. लेकिन एक बात पर ज़रूर गौर करे जब भी Tags को Mention करे उस टाइम सभी Tags आप के वीडियो Niche से Related होने चाहिए |
Now, आप ने सभी YouTube SEO Tips को Follow कर लिया है लेकिन अब आप अपने Videos और Channel को regular monitor करे और videos को ज़्यादा से ज़्यादा share करे जिसके लिए आप YaHoo Answers, Quara, Facebook, Google Plus etc.... Social Platforms का use कर सकते है इस आप के वीडियो को अच्छा Backlink मिलेगा और search engine ranking strong होगी |
YouTube Video Monetization कैसे करे [ Full Guide in Hindi ]
अगर आप का इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment के through पुच्छ सकते है और साथ अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे Social media पर share करे जिस के लिए options नीचे दिए गये है, Thanks for Reading YouTube Search Engine Optimization Tips In Hindi .
thank you rocky, by using your tips and tricks i will rank my website www.superstarwiki.com on google first page. thank you so much sir.
ReplyDeleteYou have really selected the suitable topic; this is one of my favorite blogs.
ReplyDelete