Google Task Mate Application : नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको गूगल द्वारा लांच की गई एक महत्वपूर्ण android application Google Task Mate के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग कर आप आसानी से छोटे-छोटे task complete कर पैसे कमा सकते हैं। Google Task Mate App क्या है और यह कैसे काम करता है इसके साथ ही Google Task Mate App join कैसे कर सकते हैं और इससे पैसे कमाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए पोस्ट Google Task Mate App Details in Hindi अंत तक जरूर पढ़ें।
गूगल का प्रत्येक प्रोडक्ट बहुत ही शानदार है और अपने user base पर गूगल जब भी कोई नया प्रोडक्ट market में लांच करता है तो Audience का बहुत बड़ा हिस्सा अपनी और आकर्षित कर लेता है इसी कड़ी में गूगल ने भारत में Google Task Mate Mobile Application को लॉन्च किया है इस एप्लीकेशन के द्वारा आप बहुत ही कम समय में अच्छी खासी income generate कर सकते हैं। तो चलिए जानते है google task mate app क्या है।
Google Task Mate App क्या है
Google Task Mate Application के नाम से ही पता लग रहा है कि यह एक नियत काम प्रबंधन के बारे में है। इसमें आपको कई छोटे-छोटे task complete करने के लिए दिए जाते हैं। जिनको कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए इस Survey, transcription, shop information,sentence translation, record written sentence, local guide जैसे कई task के Dashboard में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इनमें से आप कोई भी task चुनकर उसको पूर्ण करते हैं तो आपको उसके बदले में पैसे मिलेंगे।
हालांकि इंटरनेट का मार्केट बहुत बड़ा है और इसमें आपको task पुरे करके पैसे कमाने से संबंधित कई मोबाइल एप्लीकेशन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं लेकिन जैसा कि आप जानते हैं विश्वसनीय एप्लीकेशन बहुत ही कम है या फिर हमें इस प्रकार के एप्लीकेशन की जानकारी नहीं होती है। लेकिन, क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए इस पर विश्वास किया जा सकता है और इसके उपयोग से आप 100% real money earn कर सकते हैं।
इस Application की सबसे खास बात है कि इसमें आपको बहुत ही शानदार Dashboard मिलता है और आप आसानी से अपनी Skills के अनुसार Task चुन सकते हैं Google Task Mate उपयोगकर्ता को लोकेशन के आधार पर छोटे-छोटे Task उपलब्ध करवाता है जिसको कंप्लीट कर आप $1 $2 या $3 आसानी से कमा सकते हैं।
How to Join Google Task Mate Application कैसे करे
Google Task Mate Application आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है इसके लिए आपको Google play store में जाकर search bar में task mate लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको यह Application पहले result में मिल जाएगा यहां से App को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद Application को अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है
- YouTube Shorts क्या है Full Details in Hindi
- Quora Partner Program Earning Increase करने के बेस्ट Tips
- U Speak We Pay App से पैसे कैसे कमाए
यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप इस Application को बिना रेफरल कोड के ज्वाइन नहीं कर सकते इसलिए अगर आपके पास Google Task Mate app referral code है तो आप इस Application को ज्वाइन कर सकते हैं इसके बाद नीचे दिया हुआ इंटरफेस जैसा show होगा।
Below Steps को Follow करते हुए इस एप्लीकेशन को Join कर सकते हैं।
- Google Task Mate App डाउनलोड करें
- App को Open करें और अपनी Email ID Select करें
- इसके बाद बॉक्स में Invitation Code (Referral Code) Enter करें और Continue पर क्लिक कर दें
- इसके बाद दिए गए का Task Complete करें और पैसे कमाई
Earn Money Through Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है की google task mate को रेफरल कोड के द्वारा ही Join किया जा सकता है और इसके बाद आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन यदि आपके पास Referral Code नहीं है तो आप इससे Earning नहीं कर सकते।
जैसा कि नाम से ही पता है यह एक Task आधारित Mobile Application है उसमें आपको छोटे-छोटे Task का पूरे करने के लिए पैसे दिए जाते हैं इसमें आपको अलग-अलग तरीकों से Task उपलब्ध करवाए जाते हैं जिनको पूरा करने के बाद आपको टास्क केअनुसार pay किया जाता है
कुछ महत्वपूर्ण टास्क जो आपको Task Mate Application में दिए जाएंगे इस प्रकार हैं।
- किसी दुकान के front side photo upload करना
- किसी वाक्य को रिकॉर्ड करना
- ट्रांसक्रिप्शन करना
- दुकान के डिटेल चेक करना
- सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं
- किसी वाक्य को Translate (अनुवाद) करके income कर सकते हैं
Google Task Mate Referral Code
Task Mate application को बिना referral code के Join नहीं कर सकते क्योंकि गूगल द्वारा यह एप्लीकेशन बेटा फेज में उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है यदि आपके पास लोकल गाइड से संबंधित अनुभव है तो आपके पास Task Mate Application Invitation आ सकता है।
Task Mate Application का टेस्ट जैसे ही सफल होगा गूगल द्वारा यह सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा फिलहाल यह सीमित उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध है
FAQs Related to Google Task Mate App
Google Task Mate Application क्या है?
Google Task Mate एक mobile Application है जिसके माध्यम से आप को छोटे-छोटे task उपलब्ध करवाए जाते है जिनको पूर्ण करने पर उपयोगकर्ता को भुगतान किया जाता है।
Google Task Mate कैसे join करें ?
Google Task Mate Join करने से पहले आप के फ़ोन में इस application का installed होना जरुरी है। इसके बाद आप के पास referral code होना जरुरी जिसके द्वारा join किया जा सकता है।
Google task mate APK Download/Install कैसे करे ?
अपने एंड्राइड फ़ोन के Google Play Store में जाए और search bar में task mate लिख कर search करें इसके बाद App को install कर सकते है।
Google Task Mate में किस तरह के Task complete करने के लिए मिलेंगे?
Task Mate Application number of tasks offer किये जाते है। जिनमे प्रमुख हैं : Survey पूरा करना, transcription करना , किसी दुकान के बारे में गूगल मानचित्र पर जानकारी उपलब्ध करवाना, ऑडियो record करना, किसी वाक्य का अनुवाद करना इत्यादि से संबंधित Task complete करने के लिए उपलब्ध करवाए जाते है।
Google Task Mate minimum payout कितना है ?
यदि आप विभिन्न task complete कर के minimum $10 earn कर लेते हो तो इसको redeem किया जा सकता है।
Google Task Mate Payment कैसे करता है ?
Google के द्वारा Task Mate Application earning को e-wallet के द्वारा receive करने का विकल्प उपलध करवाता है। लोकल करेंसी में convert कर के bank account में transfer कर सकते है।
Conclusion: दोस्त उम्मीद करता हूं कि आपको Google Task Mate App के बारे में यह जानकारी काफी अच्छी लगी होगी यदि आप भी task complete करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह Application भविष्य में आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है फिलहाल इसका स्टेबल वर्जन मार्केट में अवेलेबल नहीं है जैसे ही इसको publicly कर दिया जाएगा उसके बाद इस एप्लीकेशन से संबंधित अन्य जानकारियां भी इस पोस्ट में अपडेट कर दी जाएंगे
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.