OLX से बाइक कैसे खरीदें- Second Hand Bikes Sale on OLX मात्र 15000 रूपये में : अगर आपको भी बाइक चलाने का शौक है और एक अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे एक बेहतरीन बाइक को मात्र 15000-20000 रूपये में खरीद सकते है। आज के समय में घर पर Bike या Car होना हमारी दैनिक आवश्यकताओं में शामिल हो चुका है यदि घर पर बाइक होती हैं तो हम किसी भी छोटे-मोटे काम में उसका उपयोग कर सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन खरीद नहीं पाते हैं क्योंकि उतना Budget नहीं होता है।
यहां जो तरीका मैं आपको बता रहा हूं उसे से आप आसानी से एक अच्छी और बेहतरीन बाइक खरीद सकते है लेकिन इससे पहले हम जानेंगे कि कि बाइक कहां से खरीदें और इसके लिए कौन कौन से (Second Hand Used Bikes Sellers Options)विकल्प हमारे पास उपलब्ध है।
OLX से Used Bike (बाइक) कैसे खरीदें
यहाँ पर मैं आप को olx के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ से आप बहुत सस्ती bike या car खरीद सकते है लेकिन इसके अलावा भी हमारे पास और क्या options है उनके बारे में भी बात करेंगे साथी olx से second hand bike खरीदने के बारे में जानेंगे।
Search For Used Bikes in Local Area (Offline Market)
Second Hand Bike या कार खरीदने के लिए हमारे पास पहला विकल्प होता है कि हम अपने नजदीकी एरिया में यदि कोई बाइक या कार बेच रहा है तो वहां से खरीद ले लेकिन इसके लिए आपको आसपास के एरिया में लोगों से जानकारी होना जरूरी होता है। लेकिन इसमें हमारे पास अलग अलग Bikes या Cars के विकल्प कम उपलब्ध होते है।
Online Market like OLX
दूसरा तरीका यह है कि आप online market में Bikes के बारे में सर्च करें और वहां से बाइक Purchase करें। ऑनलाइन बाइक खरीदने के लिए कुछ महत्वपूर्ण है Online Used Goods seller Market place available है जैसे olx.com, Droom.in, Bikewale.com, Bike4sale.com etc..उपलब्ध हैं जहां से आप used bikes की डिटेल चेक कर खरीद सकते हैं यहां पर हम OLX के बारे में विस्तार से बात करेंगे क्योंकि यह सबसे बड़ा Online Used Goods seller Platform है। लेकिन इससे पहले हम कुछ Basics के बारे में जानेंगे जो आवश्यक है।
Decide Your Budget
सब से पहले तो आपको ये decide करना है कि bike कौनसी ले मसलन बेहतर looks वाली या Sports Bike या भी फिर normal bike जो milege भी अच्छा दे। इसके नाद बात आती है पैसे की, So जब आप ये decide कर लेते है कि ये Bike Purchase करनी है तब बात आती है कीमत की। यदि आप High engine power की bike खरीदने जा रहे है तो कीमत थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है लेकिन normal bike ले रहे है तो आप को 15000-20000 ₹ में अच्छी bike मिल जाएगी।
कौनसी बाइक खरीदना चाहते है
ज्यादातर ये होता है कि जब कोई second hand बाइक खरीदते है तो हम ये पहले ही मन बना चुके होते है कि यही बाइक या कार जो भी खरीदनी है वो पहले से ही decide कर चुके होते है लेकिन फिर भी अपने budget के अनुसार 2-3 bikes के options जरूर रखने चाहिए।
Check Bike Documents
Car हो या Bike इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी second hand या used whicle buy करें तब यह सुनिश्चित करें कि उस whicle से सम्बंधित original documents हो। इसके अलावा Finance और Insurance की भी जानकारी ले लेनी चाहिए।
गाड़ी पर किसी भी तरह का कोई मुकदमा दायर ना किया हुआ हो इसके बारे में भी पहले से पता कर लेना चाहिए यदि इस तरह का कोई वाहन हो तो उससे दूर ही रहें।
Buy Used Bikes on OLX Anywhere In India
भारत में आप कहीं पर भी olx से Bikes खरीद सकते है। इसके लिए सिर्फ आप को OLX पर Account बनाना है इसके बाद अपनी नजदीकी Geo Location set करें और इसके बाद उस area में यदि कोई person bike sale कर रहा है तो आप OLX पर Published Advertisement से contact details हासिल कर के Bike खरीद सकते है।या फिर Bike के बारे में search भी कर सकते है।
olx से bike या second hand कोई भी item सस्ती दर पर खरीद सकते है। हालाँकि olx पर bike sale ज्यादा होती है और इसमें भी ज्यादातर middle price range की Bikes like splendor, Splendor plus, scooter, scooty, इत्यादि विकल्प उपलब्ध हो जाते है।
यदि आप olx से अन्य बाइक जो काफी fashionable भी हो जैसे की Bullet or KTM इत्यादि भी सस्ती कीमत पर उपलब्ध हो जाती है।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.