Instagram Active Status Hide नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में मैं बात करने वाला हूं कि इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिस पर यदि आप ज्यादा समय तक active रहते हैं और अपने दोस्तों को यह नहीं दिखाना चाहते हैं कि अभी आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हैं। इसका बहुत ही आसान तरीका है जिसकी मदद से एक्टिव स्टेटस को बंद कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को इसकी जानकारी नहीं होती है इसलिए इस पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूं इसके बाद यदि आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव भी हैं तो भी आपके मित्रों को इसकी जानकारी नहीं होगी तो चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम पर last seen को Hide कैसे कर सकते हैं।
Note : यदि आप इंस्टाग्राम पर स्वयं का activity Status अपने दोस्तों को show नहीं करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया अपना सकते हैं लेकिन इसके बाद आप अपने दोस्तों की प्रोफाइल का एक्टिविटी स्टेटस भी नहीं देख सकेंगे।
How to Disable Active Status on Instagram
इंस्टाग्राम पर last seen को hide करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें यदि आपको कोई परेशानी आती है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम एप ओपन करें एवं अपने अकाउंट को लॉगिन करें इसके बाद अपने प्रोफाइल में जाएं एवं ऊपर की तरफ दिए गए hamberger मैंने ऊपर क्लिक करें।
- अब आप के सामने menu open हो जायेगा, यहां पर settings पर क्लिक करें, इसके बाद Privacy Option पर क्लिक करें।
- यहां पर आप के सामने Activity Status का show होगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद Show Activity Status को बंद कर दें।
इस तरह से आप आसानी से instagram Last Seen को बंद कर सकते हैं। यदि आपको Activity Status बंद नहीं करना है तो कोई बात नहीं है लेकिन यदि आप भविष्य में इस को फिर से disable करना चाहते हैं तो same यही प्रक्रिया फिर से अपनानी है उसके बाद last seen का option disable हो जाएगा और आप फिर से इंस्टाग्राम पर live show करेंगे।
Instagram पर Activity Status Feature कैसे काम करता है
Instagram पर Last Seen और activity Status उन लोगों को ही दिखाई देता है जिनको आपने इंस्टाग्राम पर संदेश भेजा है और यह दोनों तरफ से काम करता है। यानी कि जिस user को आपने मैसेज भेजा है उसको आप का last seen show होगा और उसका last seen आप देख सकते हैं यह तभी हो संभव है जब दोनों तरफ से activity status feature on हो।
Instagram Activity Status Feature की खास बात यह भी है कि जिन लोगों को आप follow करते हैं या जो लोग आपको follow back करते हैं यह सिर्फ उनको ही दिखाई देता है इसके अलावा अन्य कोई भी user instagram पर आपका last seen or activity status नहीं देख सकता।
Conclusion : ऊपर बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं एवं यदि आपके पोस्ट के बारे में कोई सुझाव है तो वह भी कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं साथ ही पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.