300 Plus Online Courses Providing by Indian Government हिंदी व अन्य भाषाओं में : नमस्कार दोस्तों , आज इस पोस्ट में हम आप को Government Of India द्वारा चलाये जा रहे Online Courses की जनकारी देने जा रहे है ये उनके लिए है जो School में अभी पढ़ाई कर रहे है और पढ़ाई के साथ साथ Extra Skills भी Develop करना चाहते है तो आज हम ऐसी ही Online Classes की जानकारी लेकर आये है जो specially पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के बहुत काम आएगी | हम सब जानते है की आज का टाइम technology का है और आज हर काम में इंटरनेट का प्रयोग भरपूर किया जा रहा है और ऐसे बहुत से लोग है जो इस technology की मदद से हर दिन लाखो रूपये कमा भी रहे है ऐसे में आप के पास भी अगर Talent है तो आप इन Online Courses की help से बहूत कुछ सीख सकते हो |
खास बात ये है की ये सब online school की तरह है जहा आप अपनी स्थानीय भाषा में soft skills develop कर सकते हो | मतलब अब आप को किसी अन्य भाषा में पढ़ने में कठिनाई महसूस होती है तो ये E-Courses local language में भी पढ़ सकते हो |
दरअसल हाल ही में MHRD (Ministry of Human Resources Development) ने 300 से ज्यादा इ कोर्सेज शुरू करने की घोषणा की है | ये कोर्सेज मिनिस्ट्री की वेबसाइट swayam पर अवेलेबल है खास बात ये है की ये वेबसाइट हिंदी के साथ साथ उड़िया, तमिल,कन्नड़, और कई लोकल languages में उपलब्ध है | इस प्लेफॉर्म के जरिये स्टूडेंट्स देश के किसी भी कोने से एक्सपर्ट फैकल्टी से ऑडियो,वीडियो,प्रिंट माध्यम में online courses की पढ़ाई कर सकते है |
Swayam website पर cloud computing ,technical english for engineers, Management Accounting for Decision Making, Database Management System, Advertising & Publicity जैसे Professional व technical subjects की पढ़ाई आप swayam के जरिये कर सकते है| नए courses के लांच होने से students को अब पढ़ाई में भाषायी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
ये online classes उन students के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जो हाल ही में पढ़ाई कर रहे है और पढ़ाई के साथ साथ कोई अन्य online degree भी प्राप्त करना चाहते है Swayam website ऐसे students के लिए बहुत ही important है portal पर online universities से जुड़ कर international level की पढ़ाई कर सकते है और अपनी skills को develop कर सकते है |
⇨ Best REET Preparation Tips & Tricks Exam 2018 कैसे करे जाने हिन्दी में
So friends आप को ह्मारा ये पोस्ट कैसा लगा ? Comments के through हमें ज़रूर बताए और जैसा की हम हमेसा से कहते आ रहे है Post Topic से Related अपने सुझाव हमें ज़रूर बताए ताकि हम आगे और भी बेहतर कर सके.. Don't forget to share this post with your friends.
खास बात ये है की ये सब online school की तरह है जहा आप अपनी स्थानीय भाषा में soft skills develop कर सकते हो | मतलब अब आप को किसी अन्य भाषा में पढ़ने में कठिनाई महसूस होती है तो ये E-Courses local language में भी पढ़ सकते हो |
दरअसल हाल ही में MHRD (Ministry of Human Resources Development) ने 300 से ज्यादा इ कोर्सेज शुरू करने की घोषणा की है | ये कोर्सेज मिनिस्ट्री की वेबसाइट swayam पर अवेलेबल है खास बात ये है की ये वेबसाइट हिंदी के साथ साथ उड़िया, तमिल,कन्नड़, और कई लोकल languages में उपलब्ध है | इस प्लेफॉर्म के जरिये स्टूडेंट्स देश के किसी भी कोने से एक्सपर्ट फैकल्टी से ऑडियो,वीडियो,प्रिंट माध्यम में online courses की पढ़ाई कर सकते है |
swayam website homepage |
Swayam Online Learning - Overview
Swayam online learning वेबसाइट पर आप किसी भी सब्जेक्ट की पढ़ाई कर सकते हैं जैसे टेक्नोलॉजी, टीचिंग और भी बहुत से ऐसे online courses है जिनकी पढ़ाई आप कर सकते है और ये आगे आप के बहुत काम आ सकते है अगर आप किसी अन्य क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहते है तो इस वेबसाइट की मदद से आप को बहुत कुछ् सिखने को मिलेगा साथ ही आप को online degrees भी मिलेंगी जो हर स्तर पर काम आएगी, तो चलिए जानते है swayam website के बारे में |Technical Study Possible on Swayam (Swayam website पर टेक्निकल पढ़ाई सम्भव)
ये तो हम सब जानते है की वर्तमान में भारत दुनिया के कुछ चुनिंदा देशो में शामिल है जहा पर मोबाइल या स्मार्टफोन का प्रयोग सब से ज्यादा किया जाता है लेकिन आप को ये जानकर हैरानी होगी के online education के मामले में भारत अभी बहुत पीछे है इसलिए भारत सरकार ने स्वयं वेबसाइट के माध्यम से उन लोगो तक शिक्षा पहुंचने का लक्ष्य रखा है जो किसी कारणवश पढ़ नहीं पाते है और साथ ही ऐसे students भी जो schooling के साथ साथ अन्य online degree या diploma करना चाहते है |Swayam website पर cloud computing ,technical english for engineers, Management Accounting for Decision Making, Database Management System, Advertising & Publicity जैसे Professional व technical subjects की पढ़ाई आप swayam के जरिये कर सकते है| नए courses के लांच होने से students को अब पढ़ाई में भाषायी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
Expert Faculty का Guidance
Swayam Website पर ये सभी online courses शुरू किये जा चुके है इन कोर्सेज को डिज़ाइन करने का काम IIT Delhi और IIT Chennai के experts और faculty ने किया है विदेशी Universities की expert faculty और कोर्सेज को भी इस से जोड़ा गया है | इस तरह से भारतीय students भी Swayam के जरिये International level की faculty से टेक्निकल और professional courses की online classes ले सकते है |
Connect Online with 76 Universities of 22 States
Ministry of Human Resources Development ने Massive online open course platform के तौर पर पिछले साल जुलाई में Swayam को launch किया था ये वेबसाइट देश के 22 राज्यों की 76 Universities से online connect है |
Conclusion1000 शिक्षक Swayam पर नए courses design कर रहे है और जैसे जैसे students की choices बढ़ रही है वैसे ही Swayam पर और भी विषयो को जोड़ा जा रहा है |
ये online classes उन students के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जो हाल ही में पढ़ाई कर रहे है और पढ़ाई के साथ साथ कोई अन्य online degree भी प्राप्त करना चाहते है Swayam website ऐसे students के लिए बहुत ही important है portal पर online universities से जुड़ कर international level की पढ़ाई कर सकते है और अपनी skills को develop कर सकते है |
⇨ Best REET Preparation Tips & Tricks Exam 2018 कैसे करे जाने हिन्दी में
So friends आप को ह्मारा ये पोस्ट कैसा लगा ? Comments के through हमें ज़रूर बताए और जैसा की हम हमेसा से कहते आ रहे है Post Topic से Related अपने सुझाव हमें ज़रूर बताए ताकि हम आगे और भी बेहतर कर सके.. Don't forget to share this post with your friends.
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.