VPN kya hai Android Phone me VPN kaise use kare |
VPN App क्या है Virtual Private Network Application कैसे Use करे |
हमने देखा है के जब हम अपने फोन में सिम कार्ड डालते है तो टेलिकॉम कंपनी से GPRS की Settings के लिए Massages आता है और हम Settings को Install कर लेते है और Internet on कर के use करते है, अगर Settings सही ना हो तो Internet Access नही कर पाते है क्यू के हम Totally VPN Network से Connected होते है और हमें जो Proxy और VPN की Settings दी जाती है उसी से Internet Access होता है, कई बार ऐसा होता है के कुछ Websites पर Government Ban लगा देती है और उन Websites को हम Access नही कर पाते है और Device में Error Show होता है, इसकी वजह VPN ही है,या इसके अलावा Firewall भी हो सकता है, आज हम जानेगे की इस Problem को कैसे Solve करे |
Virtual Private Network क्या है |
BEST ANDROID VPN APP
Tomato VPN | QuickVPN |
Express Server | SuperVPN Fast |
Secure Server | ThunderVPN |
TurboVPN | ProtonVPN Android |
ONE CLICK VPN APP को USE कैसे करे |
● अब connect पर click करे |
One Click App के Specification
NOTE : Connect होने के बाद notification window में notification show हो जायेगा |
VPN APP के क्या फायदे (Benefits) है ?
- आप के Internet browsing की speed increase हो जाएगी |
- आप App में selected server से connect हो सकते है और किसी भी website को access कर सकते है |
- सबसे बड़ा फायदा उनको होगा जो अपने Android फ़ोन से secure internet browse करना चाहते है |
- आप किसी भी देश के server से connect कर के internet access कर सकते है |
- अपनी browsing को सुरक्षित बना सकते है |
- विशेष प्रकार के Data को hack होने से बचा सकते है |
- Internet पर अपनी पहचान छिपा सकते है |
VPN APP के क्या नुकसान है !
- ये बिलकुल फ्री VPN App है so इसमें advertisement show होंगे |
- सुरक्षा की कोई guarantee नहीं है |
- इसका Use करने के दौरान आप का data, application server में store होता है जो बाद में बेचा जा सकता है |ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि gratis जो मिलता है उसके पीछे छुपा हुआ तथ्य यही है।
Premium VPN Benefits
कुछ VPN Free में आप को बहुत सी security देने का दावा करते है लेकिन क्या वास्तव में वे ऐसा करते है या आप अपनी internet सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे है | इसके अलावा दूसरी तरफ आते है Paid VPN Providers जो अपनी services के लिए charge लेते है लेकिन क्या ये भी Free VPN की तरह होते है | चलिए जानते है |- Paid या Premium VPN service providers हमेशा अपने customers की value समझते है |
- Paid services, Free के बजाय हमेशा बेहतर होती है क्यों की जब आप पैसे देकर कुछ खरीदते है तो आप को quality भी अछि मिलती है |
- Premium VPNs आप को Internet security की पूरी गारंटी देते है |
- Premium service providers से आप किसी भी तरह की इंटरनेट सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी ले सकते है |
- Paid VPNs service में उपलब्ध होने वाले servers की speed बहुत अच्छी होती है
- Paid VPNs में आप को Ads show नहीं होते है जिस से आप को दिक्कत नहीं आती है |
Premium VPN Providers के नुकसान
जी हाँ दोस्तो, अगर आप ये सोच रहे है कि पैसे देकर जो vpn आप खरीद रहे है वो आप को एकदम बढ़िया service देगा तो आप गलत हो सकते है क्योंकि की आप जानते है कि internet की दुनियां में धोखाधड़ी भी बहुत होती है इसलिए आप के लिए ये जरूरी हो जाता है कि आप जिस VPN service provider से service ले रहे है उसकी पूरी जांच कर ले अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है।FAQs Regarding Uses of VPN
VPN Full Form ( पूरा नाम ) क्या होता है?
VPN का पूरा नाम Virtual Private Network है सरल शब्दों में यह कि ये एक प्रकार का आभाषी नेटवर्क जाल होता है जिसमें अलग अलग IP address होते है।
क्या VPN server का उपयोग करना चाहिए ?
Virtual server का उपयोग बड़े पैमाने पर हमेशा से होता रहा है और आजकल लगभग सभी इसका उपयोग करते है, लेकिन नेटवर्क सुरक्षा को लेकर हमेशा से एक प्रश्न चिह्न खड़ा होता है।
क्या फ्री VPN सुरक्षित हो सकते है?
आजकल तकनीक ने इतनी उन्नति कर ली है लेकिन फिर भी हर प्रकार के डिजिटल उत्पाद पर सवाल खड़े हो जाते है, कुछ ऐसा ही वर्चुअल Network में होता है, बहुत सी संस्थाएं जो इस तरह की सेवाएं प्रदान करती है, सुरक्षा का दावा तो करती है लेकिन hackers के इन दावों को खारिज किया जाता रहा है।
दोस्तो ये था आज का पोस्ट, के हम Android Devices को Use करते हुए दूसरे VPN Servers से कैसे जुड़ सकते है |आप ने अभी तक कंप्यूटर में ये service ज़रूर Use की होगी लेकिन अब आप इस Trick का Use कर के अपने Android Devices में भी VPN App का Use उपयोग कर सकते है | दोस्तो आप को अगर ये Trick पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share ज़रूर करे |
adsence ke appily nahi kiya kay
ReplyDeleteMere pass Approved adsense account hai.
ReplyDelete