YouTube shorts क्या है : How to use YouTube Shorts । How to make YouTube Shorts Video। YouTube Shorts video length all details in Hindi : भारत में चीन निर्मित short video creator app titktok बैन किये जाने के बाद कई Application launch किये जा चुके है जिनमे chingari App भी एक है। TikTok Application के आने के बाद short video बनाने का एक trend शुरू हो गया जो अभी तक जारी है, हालाँकि राष्ट्रिय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने TikTok App पर प्रतिबन्ध लगा दिया है जिसका फायदा अब अन्य Short Video Maker Applications को मिलने वाला है। इसमें अब एक नाम और जुड़ गया है और वो है YouTube Shorts, जी हाँ, अब YouTube भी अपने Video प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए short video का एक platform तैयार कर रहा है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि YouTube Shorts क्या है और ये Indian में कब Launch होने वाला है और इसका Use कैसे कर सकेंगे।
What is YouTube Shorts - क्या है
YouTube Shorts के माध्यम से 15 सेकंड या उससे कम में अपने आप को video के रूप में present कर सकते हो।यह बहुत आसान तरीका है। जिस तरह से TikTok पर users short timing के videos बनाते हैं उसी की तर्ज पर YouTube Shorts का आविष्कार किया गया है।
Shorts videos का लगातार popularity मिल रही है इसका मुख्य Reason यह है engagement बहुत अच्छी होती है साथ ही content इस तरह से बनाया जा रहा है कि लोग shorts reels ही देखना prefer कर रहे है।
YouTube Shorts Features
- Create: Creation लघु videos का core है, जब users short वीडियो बनाते है तो उसमें multi functions का उपयोग करते हैं जो shorts में भी आप को मिलने वाला है।
- इसके साथ ही multi-segment camera feature भी मिलने वाला जिस से multiple video clips एक साथ string किया जा सकेगा।
- Record with music के द्वारा large library of songs में से song clips भी add कर सकेंगे, जिस से video और भी बेहतर बन जायेगा।
- इसके साथ ही speed controls option भी मिलने वाला है जिस से videos में flexibility आयेगी और users और भी ज्याद creative होंगे जिस से उनकी performance में सुधार आएगा।
- YouTube Shorts में timer and countdown का option भी मिलेगा जिस से hands-free videos create कर सकेंगे।
Peculiarity of Shorts Platform
यूट्यूब ने अपने आधिकारिक blog post में बताया है कि users 15 seconds या उससे कम समय के short videos बना के upload कर सकेंगे। वीडियो बनाने एवं edit करने के लिए भी बहुत से tools भी मिलेंगे और सब से खास बात, users copyrighted song clips को भी video editing के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे। इस तरह से creators लाइसेंस वाले songs को भी add कर सकेंगे ।
YouTube Shorts Launch in India
यूट्यूब में अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि भारतीय यूजर्स भी यूट्यूब शॉर्ट्स का जल्द ही उपयोग कर सकेंगे फिलहाल यूट्यूब शॉर्ट्स अपने बीटा फेज में है और जल्द ही यह वर्ल्ड वाइड उपयोग के लिए उपलब्ध होने वाला है।
Latest update के according YouTube shorts India में launch हो गया है। सभी YouTube users अब से shorts का use कर सकते हैं।
How to Upload YouTube Shorts or Use कैसे करें
यदि आप नहीं जानते है कि YouTube Shorts का Use कैसे करें तो आप को बता दूं कि YouTube Shorts का use करना बहुत आसान है और यह TikTok की तरह user friendly है, Application open करो और कैमरा on कर के वीडियो बनाओ, इसके बाद एडिट कर सकते हो and finally publish it. लेकिन अभी भी यदि आप को यह समझ में नहीं आया है तो निचे step by step details में बता देता हूँ।
- सब से पहले अपने मोबाइल में YouTube Application open करें एवं Sign in करें।
- इसके बाद plus के icon पर click करें।
- Create a Short पर टैप करें। Instantly Video Create करना चाहते है तो Red Button पर click करें।
- Video/Short Record होने के बाद पुनः उसी बटन पर क्लिक करें।
- यहाँ से Short में music भी जोड़ सकते है इसके लिए music पर क्लिक करे। Shorts duration timer set कर सकते है। Shorts Playing Speed को Increase कर सकते है।
- Undo पर क्लिक कर के recorded video को delete कर सकते है।
- अब Next पर click करें, यहाँ shorts preview भी सकते हैं।
- Again Click on Next और यहाँ shorts के बारे में Details Add करें।
- अब Shorts Title Add करें (max 100 characters) में ही होना चाहिए।
- अब Select audience पर क्लिक करें और चुने कि यह video kids के लिए बनाया गया है या Adults के लिए।
- Upload पर Tap कर Finish करें।
YouTube Shorts Duration & Resolution
यूट्यूब ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में shorts length को explain किया है जो इस प्रकार है। "Shorts ऐसे छोटे-छोटे वर्टिकल वीडियो (इनकी लंबाई ज़्यादा से ज़्यादा 60 सेकंड होती है)" लेकिन 15 seconds से कम न हो। youtube shorts time limit इस से कम इसलिए नहीं होनी चाहिए क्यों कि content क्या है एवं कैसा है वही पता नहीं लग पायेगा और user engage भी नहीं हो पायेगा।
इसके साथ ही इस ये भी mention किया गया है कि "YouTube Shorts ऐसे वर्टिकल वीडियो होते हैं जो ज़्यादा से ज़्यादा 60 सेकंड लंबे हों Shorts आपके चैनल पर दिखते हैं। इसके अलावा, दर्शक इन्हें होम पेज पर Shorts शेल्फ़ में भी देख सकते हैं और उन पर टैप करके, छोटे वीडियो को नए वर्टिकल व्यू में देख सकते हैं। वर्टिकल व्यू की सुविधा छोटे वीडियो के लिए बनाई गई है।"
YouTube Shorts Not Showing
आप को बता दूँ कि अभी YouTube Shorts under development और Beta Version run करवाया जा रहा है लेकिन फिर भी यदि आप को YouTube App में Shorts का Icon Show नहीं हो रहा है तो पहले ऊपर बताये हुए steps में 2nd step को follow करते हुए check करें इसके बाद भी same problem आती है तो YouTube Application Play Store (For Android Users) Or iOS User Apple Store से update करें।
Conclusion : YouTube Shorts क्या है इसके बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आई है इसके अलावा जैसे ही यह platform भारत मे launch होगा और इसमें नए नए features add किये जायेंगे, उसकी जानकारी भी यहाँ पर mention कर दी जाएगी। यदि आप को YouTube Shorts के बारे में यह जानकारी helpful लगी है तो कमेंट में अपने सुझाव जरूर दें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.