REET Admit Card 2022 Name Wise प्रवेश पत्र यहाँ से Download करे : Board of Secondary Education, Rajasthan, ने बहुत पहले 3rd grade teachers भर्ती के लिए ये घोषणा की थी जिसमें REET Exam 2021 को पास करना अनिवार्य किया | रीट परीक्षा 2021 में होना प्रस्तावित था लेकिन Paper Leak के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई | राजस्थान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी एवं गुणात्मक परिवर्तन करने के लिए रीट परीक्षा को पास करना अनिवार्य किया था लेकिन शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अब REET Exam 2022 में सभी उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य कर दिया है | रीट परीक्षा को लेकर ये भी कयाश लगाए जा रहे की इस परीक्षा में 60% अंक आने पर 3rd Grade Teachers के लिए सीधे ही जॉब मिल जाएगा लेकिन अभी ये तय नहीं हुआ है इस बार प्रक्रिया बदल दी गई है| हालांकि REET Exam 2022 को 60 प्रतिशत अंको के साथ पास करना अनिवार्य कर दिया है जिस से ये साफ़ हो चूका है जिस उमीदवार ने इतने प्रतिशत प्राप्त कर लिए है वही 3rd Teacher के लिए योग्य है | जो भी हो, जिन्होंने रीट परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वो अब अपना प्रवेश पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना REET Admit Card 2022 Name Wise Download कर सकते है |
Update : REET के उमीदवार 15 जुलाई से अपना Admit Card आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है |
REET Preparation Tips & Tricks Exam 2018 कैसे करे जाने हिन्दी में
RPSC LDC 2022 Syllabus in Hindi
Update : REET के उमीदवार 15 जुलाई से अपना Admit Card आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है |
REET Admit Card 2022, BSER RTET Call Letter, Exam Hall Ticket कब होगा रिलीज़
जिन उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वो फरवरी के शुरूआती हफ्ते से अपने REET Admit Card download कर सकते है जैसा की ज्ञात है यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर 23- 24 जुलाई को निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर करवाएगा इसलिए सभी रीट उमीदवारो को सलाह दी जाती है के वे निचे बताये गए तरिके के अनुशार REET Admit Card 2022 Download कर सकते है |REET Preparation Tips & Tricks Exam 2018 कैसे करे जाने हिन्दी में
RPSC LDC 2022 Syllabus in Hindi
Procedure to Download REET Exam 2022
OFFICIAL WEBSITE HOMEPAGE |
REET Admit Card 2022 Download Link |
- सब से पहले विभाग की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर विजिट करे |
- बायीं तरफ निचे की और RTET/ REET Option पर क्लिक करे |
- अब उमीदवार REET 2022 लिंक पर क्लिक करे |
- अब उमीदवार यहाँ पर name wise option चुन सकते है |
- रीट प्रवेश पत्र download करने के लिए सभी जरुरी जानकारी सही से भरे |
- अब क्लिक करे , आप का REET Admit Card 2022 डाउनलोड हो गया है | अब इसका प्रिंट निकाल ले और चेक करे |
जो उमीदवार अपना REET Admit Card name wise download करना चाहते है वो आधिकारिक वेबसाइट पर Name Wise का option चुन सकते है इसके बाद रीट फॉर्म में दिए गए गए नाम को fill कर के Call Letter download कर सकते है
REET Examination Important Instruction
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, रीट परीक्षा को लेकर बहुत ही सतर्क है और उमीदवारो को सलाह दी जाती है के वे अपना Admit Card Download करने के बाद सभी जानकारी जैसे की परीक्षा केंद्र , समय , पहचान के दस्तावेज इत्यादि | इसके साथ ही रीट उम्मीदवारों को ये सलाह भी दी गयी है के वे परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का कोई नक़ल का सामान लेकर ने जाए अन्यथा परीक्षा से वंचित होने के साथ साथ प्रतिबंधित भी हो सकते है |
REET Exam को देखते हुए हर जिले में तहसील स्तर पर Exam Center (परीक्षा केंद्र) बनाये गए है साथ ही नक़ल को रोकने के लिए उड़नदस्तों की व्यवस्था भी की गयी है रीट परीक्षा को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर CCTV की भी व्यवस्था की गयी है रीट उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद स्वयं को तलाशी ले जिस से की कोई नकल का सामान भूलवश साथ में ना चला जाए |
REET Exam को देखते हुए हर जिले में तहसील स्तर पर Exam Center (परीक्षा केंद्र) बनाये गए है साथ ही नक़ल को रोकने के लिए उड़नदस्तों की व्यवस्था भी की गयी है रीट परीक्षा को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर CCTV की भी व्यवस्था की गयी है रीट उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद स्वयं को तलाशी ले जिस से की कोई नकल का सामान भूलवश साथ में ना चला जाए |
REET /RTET Admit Card 2022
हमने REET Admit Card 2022 के इस पोस्ट में परीक्षा से जुड़े हुए लगभग सभी बिन्दुओ के बारे में विस्तार से बताया है, रीट परीक्षा 23-24 जुलाई को राजस्थान में निर्धारित किये गए परीक्षा केन्द्रो पर होनी प्रस्तावित है जिन उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो 10 जुलाई से अपना REET Admit Card 2022 Download कर सकते है जो उमीदवार रीट प्रवेश पत्र साथ लेकर नहीं जायेगा उसको परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा इसलिए इस आर्टिकल में दिए गए तरीके के अनुसार अपना REET CallLetter Download करे अगर किसी समस्या की वजह से आप Hall Ticket डाउनलोड नहीं हो रहा है तो हमे बताये हम आप की पूरी सहायता करेंगे |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.