Digiboxx क्या है कैसे Use करें, Digiboxx Cloud Storage Plan Details हिंदी में : नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप के साथ ऐसी जानकारी साझा कर रहा हूँ जो आज के समय में तेजी से हो रहे तकनीकी बदलाव को इंगित करती है। इसमें मुख रूप से data यानी आंकड़े जो किसी भी रूप में हो सकते है, शामिल किया जाता है। Data storage & manage कैसे किया जाये यह सवाल tech companies को आगे की व्यापार रणनीति तैयार करने में सहायता करता है।
इसके लिए tech companies prefer करती है कि आंकड़ों को online ही सुरक्षित रखा जाये जिस से की अन्वेषण में सहायक हो सके और तकनीक की मदद से ही आँकड़ो के आधार पर व्यापार रणनीति बनाई जा सके। Data collect करने लिए इन तकनीकी कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करवाई जाती है जिनका उपयोग हम फ्री में कर सकते है।
What is Digiboxx क्या है
Digiboxx cloud storage service provider company है जो आपको अपने data online store करने के लिए space प्रदान करती है यह गूगल ड्राइव की तरह ही है जिसमें आप data store कर सकते हैं एवं data को online है एवं offline दोनों माध्यमों से किसी भी online platform पर share कर सकते हैं।
यदि आपने गूगल ड्राइव का उपयोग किया है तो आप Digiboxx cloud storage service को आसानी से समझ सकते हैं। यह गूगल ड्राइव की तरह ही है जिसमें आप अपने Data जैसे कि photos, media files, contact details, documents, audio files इत्यादि store कर सकते हैं।
Digiboxx cloud storage service को उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी ने official website एवं Android उपयोगकर्ताओं के लिए Google play store पर Application एवं Apple उपयोगकर्ताओं के लिए iOS Store पर Digiboxx App उपलब्ध करवाया है।
Official Website & Application के द्वारा Digiboxx cloud service का उपयोग आसानी से किया जा सकता है हालांकि इसमें उपयोग करने के नियम एवं शर्तें अलग-अलग हैं जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे।
Create Digiboxx Account कैसे बनाएं
Digiboxx cloud storage service का उपयोग करने के लिए आपके पास Digiboxx Account होना आवश्यक है यदि आप नहीं जानते हैं कि Digiboxx official website या Application पर Account Create कैसे करें तो इसके बारे में step by step जानते हैं।
- सबसे पहले Digiboxx official website या App Open करें।
- यदि आपने website open किया है तो Join Now पर click करें।
- यदि आप App के माध्यम से Digiboxx Account बना रहे हैं तो Create an Account पर क्लिक करें।
- अपनी जरूरत के अनुसार Monthly या Yearly Plan Select करें।
- इसके बाद Free individuals/Freelancers या For SMBs जिस Plan की आप को आवश्यकता है वह यहाँ से चुने एवं Join Now पर Click करें ।
- इसके बाद आप Digispace name में आ जायेंगे यहाँ पर आप को अपनी personal details fill up करनी है जैसे की अपना नाम, कंपनी का नाम (यदि कोई company है तो), यदि आप कोई Nickname भी Add करना चाहे तो वो भी यहाँ पर डाल सकते हैं।
- इसके बाद Create Digispace पर click करे एवं forward करें।
- इसके बाद इस page में आप को अब यहाँ पर आपको अपने बारे में सम्पूर्ण और सटीक जानकारी भरनी है।
- Full Name & Email, Mobile Number , Your Residential Address ये जानकारियां भरने के बाद click करें। आप के द्वारा भरे गए mobile number पर SMS के माध्यम से एक OTP आएगा वो OTP यहाँ ENTER करना है एवं confirm details पर click कर दें।
- एक बार फिर से आप को screen पर सभी details show की जाएँगी पुनः check चेक कर ले एवं confirm पर click करें। आप का digiboxx account create हो चूका है।
Digiboxx Cloud Pricing & Features कीमत और विशेषताएँ
ज्यादातर cloud storage service provider companies prices को low ही रखती है। अगर हम google drive की बात करे तो इसका limited use free में किया जा सकता है वैसे ही Digiboxx पर भी फ्री और premium pricing plans available है। हालाँकि Digiboxx की cloud storage prices काफी कम है और Digiboxx में Free using plan भी उपलब्ध है।
इसके अलावा Digiboxx में personal और Short & Medium Freelancers दोनों के लिए भी अलग अलग pricing & storage plans है। तो यहाँ आप को विस्तार से इसके Features और Pricing plans के बारे में बता देता हूँ।
Digiboxx Cloud Storage Free Plan Features
यदि आप cloud storage का सीमित उपयोग ही करना चाहते हैं तो इसका Free Plan आप के लिए सबसे उपयुक्त रहेगा Digiboxx के Free Plan में आप को 20GB तक का Storage Space दिया जाएगा जिसमें आप 2GB तक की फाइल को अपलोड कर सकते हैं और यह प्लान सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए होगा।
Digiboxx के Free Plan को एक्सेस करने के लिए आपके पास सिर्फ Gmail ID होने चाहिए इसके बाद Digiboxx पर Account Create करके Free Plan का उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा Digiboxx Free Plan Features निम्नलिखित हैं :-
- Unlimited external collaborators
- 20GB Space
- 2GB Max file size
- SSL secured
- Gmail integration
- Real time collaboration
- Web preview
Digiboxx Cloud Rs 30 Plan
यदि आप की Cloud storage demand थोड़ी ज्यादा है तो यह प्लान आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। इस प्लान को Individuals & Freelancers श्रेणी में रखा गया है। इस प्लान की शुरुआती कीमत ₹30 प्रति माह है एवं इसके साथ 2TB Storage Space मिलता है जिसमें आप 10GB तक की फाइल साइज को सपोर्ट किया जाता है।
यह प्लान भी सिर्फ एक ही व्यक्ति के उपयोग के लिए है इसके अन्य फीचर्स निम्नलिखित है :-
- Single User
- Unlimited external collaborators
- Upto 2 TB Space
- 10 GB Max file size
- SSL secured
- Gmail integration
- Real time collaboration
- Web preview
Digiboxx Cloud Rs 999 Plan
Digiboxx का रुपए 999 का Plan small medium Businesses के लिए है। इसके शुरुआती कीमत ₹999/month तय की गई है। इसमें आपको 25TB तक का Storage Space दिया जाएगा जिसमें आप 10GB File Size को सपोर्ट भी किया जाएगा एवं इसके साथ ही कुछ अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे जो आपको उपयुक्त Digiboxx cloud storage plans में Available नहीं होंगे। इस प्लान का उपयोग 500 व्यक्ति तक कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स निम्नलिखित हैं :-
- Upto 500 users
- Unlimited external collaborators
- Upto 25 TB space
- 10 GB Max file size
- SSL secured
- Real time collaboration
- Gmail integration
- Advanced real time collaboration
- Web preview
- Automated backups
- User management
- Platform Training (Optional)
- Ability to set file share expiry
Digiboxx Cloud Enterprise Plan
Digiboxx के इस plan को Enterprise Plan Category में रखा गया है। फ़िलहाल इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है किन्तु इस Plan के Features की जानकारी official website पर उपलब्ध है जो कि निम्नलिखित है :-
- 501+ Users
- Unlimited external collaborators
- To be discussed
- No Max file size
- SSL secured
- Real time collaboration
- Gmail integration
- Advanced real time collaboration
- Web preview
- Automated backups
- User management
- Ability to set file share expiry
- On-prem. Installation (Optional)
- Platform Training (Optional)
How to Use Digiboxx
Digiboxx cloud storage use करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सब से पहले आप को ऊपर बताये हुए तरीके से Account बनाना है इसके बाद complete account setup हो जाने के बाद आप files को digiboxx पर online store करने के लिए ready हो जाते है।
- सब से पहले Account में login करे और Upload Icon पर click कीजिये।
- इसके बाद यदि आप phone में App के माध्यम से files upload कर रहे हैं तो File Manager में वो file select करें जो आप को upload करनी है
- इसके बाद Upload बटन पर फिर से click करें।
- आप चाहे तो Digiboxx में Folder बना कर भी Files को upload कर सकते है।
FAQs About Digiboxx
Digiboxx cloud storage service के बारे में कुछ सवाल जिनके जवाब अभी भी आप जानना चाह रहे तो वे सवाल और उनके जवाब मई यहाँ mention कर रहा हूँ।
क्या Digiboxx Cloud Storage पूर्णतः सुरक्षित है?
Digiboxx Cloud Storage सेवा पूरी तरह से encrypted है एवं शत प्रतिशत सुरक्षित है।
क्या Digiboxx Cloud Storage पूरी तरह से भारतीय है?
जी हाँ, Digiboxx पूर्णतः भारतीय company है।
क्या Signup किये बिना Files को send कर सकते है ?
जी हाँ, आप Digiboxx में Without Signing Up के files को send कर सकते हो।
क्या Startup के तौर पर Digiboxx का उपयोग किया जा सकता है ?
जी हाँ, Digiboxx को Small medium businesses को ध्यान में रख कर बनाया गया। आप startup के तौर पर इसका उपयोग file भंडारण के लिए कर सकते हैं।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.