भारत में Google Pay की शुरुआत Tez नाम के साथ हुई, जिसके द्वारा किसी भी स्टोर से shopping करके के भुगतान करना बहुत ही आसान बना दिया गया। इस से पहले भारत में Paytm wallet, Phonepe और Mobiquick जैसे अन्य विकल्प भी उपलब्ध थे। जब गूगल पे की भारत में शुरुआत हुई उस समय भारत में पहले से ही इन कंपनियों का दबदबा था। समय के साथ बदलाव हुआ और आज Google Pay भी मार्केट में Instant Payment send and receive के लिए सशक्त माध्यम बन कर उभरा है। GPay खुदरा खरीददारी का और उपहार कार्ड प्राप्त करने का बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है इसके लिए आप भुगतान के रूप में गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
भुगतान के संदर्भ में बात करे तो Google Pay भारत में विभिन्न संस्थाओं से समर्थित है इसके लिए आप के पास सिर्फ एक UPI ID होना जरूरी है जिसके बाद आसानी से भुगतान प्राप्त करने एवम् पैसे भेजने में उपयोग कर सकते है।
इसके बारे में और भी विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
How to Use Google Pay in Hindi
पिछले २ वर्षों में Google Pay को लोगो द्वारा काफी use किया जाने लगा है जिसका मुख्य कारण है इसका simple and clean interface होना। साथ ही विभिन्न कंपनियां google Pay से भुगतान भी स्वीकार करने लगी है जिस से इसके उपयोग का दायरा और भी बढ़ गया है। Google Pay का उपयोग करना काफी आसान है लेकिन जिन्होंने पहले कभी उपयोग ही नहीं किया है उनके लिए ये Post बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
Developer | |
Initial Release Date | May 2011 |
Platform | Android |
Support Version | Android Lollipop 5.0 Above |
Google Pay का उपयोग कैसे करे ये जानने से पहले आप को यह जानना भी जरूरी है की इसका उपयोग कौन, कब और कैसे कर सकता है साथ ही इस्तेमाल करने के लिए कौन सी चीजे होना आवश्यक है। तो चलिए एक एक करके सभी के बारे में विस्तार से बात करते है।
Pre Requirements to Use Google Pay
Online Payment & Received services के लिए कुछ जरूरी Digital ID's और documentation होना जरूरी होता है। नीचे दिए बिंदुओ पर ध्यान दे।
- User की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, यदि इस से कम आयु है तो माता पिता की सहमति आवश्यक है।
- आप के पास एक वैध गूगल खाता होना चाहिए।
- यदि आप contactless payment करना चाहते है तो इसके लिए आप का फोन supported होना चाहिए।
- यदि आप android device में इसका उपयोग करना चाहते है तो device Android 5.0 lollipop से ऊपर का संस्करण होना चाहिए।
- इसके साथ ही एक बैंक खाता होना जरूरी है और उसमें Mobile number registered होना चाहिए।
- बैंक खाते से संबंधित debit card या credit card होना चाहिए।
Google Pay Supported Banks in India
Google Pay भारत के लगभग सभी banks को सपोर्ट करता है जिसमे HDFC, SBI, Axis, IDFC Bank of Baroda जैसे big players के साथ छोटे छोटे banks भी शामिल है। गूगल पे की ऑफिशियल वेबसाइट से supported Banks list देख सकते है।
भारत के सभी राज्यों एवम् केंद्र शासित प्रदेशों में Google Pay का उपयोग किया जा सकता है जिसमे जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख जैसी territories भी शामिल हैं।
Google Pay Account Setup
यह काफी आसान है और कोई भी नीचे दिए गए steps को follow करते हुए Google Pay Account Create कर के complete set up कर सकता है।
- सबसे पहले अपने फोन में google play store open कर Google Pay App Install करें।
- Google Pay App open करे।
- Country में India select करे।
- अपना गूगल खाता select करे और continue पर क्लिक करें।
- अगली slide में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद आप के पास एक SMS आयेगा।
- Next Step में OTP दर्ज करें, यहां पर आप की पहचान प्रमाणित होने के बाद Google Pay Account बन जायेगा।
Add Debit Card or Credit Card to Google Pay Account
Google Pay में debit card या credit card add करने के बाद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें एवं आसानी से debit card, credit card google Pay Account से link करें।
- सब से पहले Google Pay App open करे ।
- Bottom-right corner में Insights option पर tap करें।
- यहां Show all accounts select करे।
- Add account पर क्लिक करें।
- Use as payment method पर क्लिक करें।
- यहां पर जो instructions दिए गए हैं उनके अनुसार debit card add करे।
Link Bank Account to Google Pay
- Google Pay App Open करे।
- Screen के bottom right corner में insights option पर tap करें।
- इसके बाद Show All Accounts पर क्लिक करें।
- इसके बाद पैसे लोड करने के लिए instructions दिए जायेंगे इसके साथ ही आप के account को verify किया जाएगा।
- Verification successful होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
- Add Money पर क्लिक करें।
- इसके बाद जितने पैसे लोड करना चाहते है वह राशि दर्ज करें।
- इसके बाद next par क्लिक करें और show payment option चुने।
- यदि आप ने multiple bank accounts link कर रखे है तो आप कोई specific चुन सकते है।
- इसके बाद आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसको इंटर करने के बाद account link हो जायेगा।
Google Pay Use कैसे करें
- Scan any QR Code : इसकी मदद से खुदरा खरीददारी का भुगतान त्वरित और आसानी से किया जा सकता है, आप को साथ में Credit Card या डेबिट कार्ड carry करने की जरूरत नहीं होती है।
- Pay to UPI ID : Google Pay से आप Unique UPI ID generate कर सकते है जिसकी मदद से payment accept कर सकते है साथ ही यदि आप किसी अन्य व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते है तो UPI ID से आसानी से कर सकते है।
- Self Transfer : इसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है।
- Pay to Contacts : गूगल पे स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है, smartphone की contact list में जो भी व्यक्ति गूगल पे का उपयोग कर रहा है उसको Gpay account में देख सकते है और pay भी कर सकते है इसके लिए ना तो आप को UPI ID की जरूरत होगी ना ही QR code scan करना पड़ेगा, जिसको पैसे भेजने है वह contact number or user select कर instant payment कर सकते हैं।
- Bank Transfer : इस फीचर की मदद से किसी भी valid account में पैसे भेज सकते है।
- Pay Bills : बिजली बिल, पानी का बिल , जैसे भुगतान त्वरित लिए जा सकते है, लगभग सभी राज्यों में प्रत्येक बिजली विभाग द्वारा आजकल ऑनलाइन भुगतान स्वीकार किया जाता है।
- Mobile Recharge : यदि आप के फोन का data pack expire हो गया है तो अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं अब गूगल पे मोबाइल रिचार्ज फीचर्स की मदद से आसानी से अपना नंबर टॉप अप कर सकते है।
- Pay to Phone Number : यदि आप किसी फोन नंबर पर पैसे भेजना चाहते है और वह नंबर गूगल पे का उपयोग न कर के किसी अन्य E Wallet का उपयोग कर रहा है तो इस स्थिति में भी आप mobile number दर्ज कर आसानी से पैसे भेज सकते है।
Protect Google Pay App by using Additional Features
Some Common FAQs about Google Pay
गूगल पर बैंक अकाउंट कैसे बनाएं?
बैंक खाता जोड़ें पर टैप करें. सूची में से अपने बैंक का नाम चुनें. अगर आपको अपने बैंक का नाम नहीं मिलता है, तो इसका मतलब है कि बैंक, Google Pay के साथ काम नहीं करता है.
गूगल पे से पैसे कैसे कमाते हैं?
Google Pay से पैसा कमाने का तरीका Refer & Earn है। इसके लिए आपको अपने Google Pay का link अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है। यदि कोई भी आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से Google Pay डाउनलोड कर के उपयोग करता है, तो उसके बदले आपको पहले से निर्धारित कमीशन प्राप्त होता है और साथ ही डाउनलोड कर उपयोग करने वाले user को भी फायदा पहुंचेगा।
गूगल पे से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
Google Pay पर बैंक लिमिट के अलावा अपनी भी लिमिट होती हैं. आप यहां एक दिन में 1 लाख रुपए तक भेज सकते हैं. आप एक दिन में अधिकतम 10 transactions ही कर सकते हैं. इसके अलावा अगर Money Request की बात की जाए तो आप 2000 से ज्यादा रुपए एक दिन में रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.