Reliance Jio ने अपने users के लिए emergency data loan facility उपलब्ध करवाई है। अब Jio users instant डेटा लोन पर ले सकते है। amount भी आप को बाद में pay करना होगा। ये सुविधा उनके लिए काफी सहायक होगी जो immediately recharge नहीं कर पाते है। Jio ने अपने subscribers के लिए और भी बेहतरीन offers provide किये हुए है, इसके साथ इस Jio Emergency Data में आप को unlimited calls, SMS, free subscriptions to streaming apps like Disney+ Hotstar और भी बहुत कुछ मिलेगा। तो चलिए जानते है Jio से Emergency Data Borrow कैसे करते है।
पहले Jio subscribers के लिए data loans instantly लेने और बाद में amount pay करने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन अब Jio users आपातकालीन डेटा उधर ले सकते है। बहुत users ऐसे होते है जिनको instant data चाहिए होता है लेकिन recharge की सुविधा उपलबध नहीं होने के कारन परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब Jio subscribers 5 emergency data loan packs of 1GB के borrow कर सकते है। Jio 1GB emergency data pack की price Rs 11 तय की गयी है।
Jio Emergency Data Loan Borrow Procedure कैसे ले
Jio subscribers आसानी से Jio Emergency Data Loan ले सकते है इसके लिए आप को कुछ सरल steps follow करने होंगे, जो निचे बताये जा रहे है।
- आप के फ़ोन में MyJio App Installed होना जरुरी है यदि नहीं है तो पहले MyJio App Install करें। इसके बाद MyJio App open करे और menu icon पर क्लिक करें जो Top Left side में दिया गया है।
- अब Mobile services option पर click करे और ‘Emergency Data Loan’ option पर क्लिक करें।
- Proceed on the emergency data loan option पर क्लिक करें।
- यहाँ पर “get emergency data option” select करें।
- यहाँ से जियो का 1GB Data लोन लेने के Activate now पर क्लिक करें।
- एक बार जब आप activate button पर tap कर देंगे तो pack automatically activate हो जायेगा।
- जियो डेटा लोन लेने के बाद subscribers MyJio App के same page data loan का बाद में भुगतान कर सकेंगे।
Jio Emergency Data Loan जियो में फ्री डाटा कैसे पाये 2021
जियो आपातकालीन डेटा (Emergency Data Loan) सुविधा इस महीने (जुलाई 2021) शुरू हुयी है। जैसा की मैंने ऊपर विवरण दिया हैं इसमें आप को उधर में 1GB DATA दिया जायेगा जिसके लिए आप को बाद में amount par करना होगा। आप 5 times 1GB DATA Loan पर ले सकते है और अपने जरुरी काम निपटा सकते है।
जियो फोन में डाटा लोन कैसे लें
जियो फोन में Internet Data loan or Talktime डाटा लोन लेने के लिए भी आप को same यही procedure follow करना होगा जो की मैंने ऊपर बताया है और बाद में भुगतान कर देना।
दोस्तों market में पहले मौजूद telecom companies अपने users को emergency में talktime और internet data की सुविधा उपलब्ध करवा रही है इनमे वोडाफ़ोन, एयरटेल और बी एस एन एल जैसी कम्पनिया प्रमुख है। जियो emergency data सुविधा उपलब्ध करवाने के मामले में पीछे थी लेकिन अब जियो subscribers आसानी से 1GB Data free में ले सकते है और बाद में भुगतान कर सकते है।
- JioPhone Next Online Pre-Booking Registration - Full Details in Hindi
- Jio Gigafiber Broadband Plan Details
- Jio GigaFiber क्या है, Registration कैसे करें जाने हिंदी में
जिओ के market में आने के बाद लोगो को काफी सुविधा हुयी है और सभी लोग आसानी से 4G सेवाओं का लाभ उठा रहे है इससे पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिओ के आने के बाद internet data भी काफी सस्ता हुआ है और अब सभी कंपनियां competition beat करने के लिए और ग्राहकों को बनाये रखने के लिए सस्ता इंटरनेट डेटा उपलब्ध करवा रही है।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
Hii
ReplyDeletenice post dear mujhe data ki zada zarurat hoti hai,thanks
ReplyDelete