Facebook Profile Lock Feature :Technology advance होती है ऐसे में इंटरनेट पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग भी तेजी से बढ़ा है। आज दुनिया का हर तीसरा इंसान सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है। जिस तरह से सोशल मीडिया ने लोगों को आपस में जोड़ा है उस से काफी सक्रियता बढ़ी है लेकिन इसके साथ ही कई खतरे भी सामने आ रहे है जिनमें खासकर सोशल मीडिया से जुड़े है और यह लेख इसी के बारे में है। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Facebook Profile Lock कैसे करें।
फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और करोड़ों लोग इसका उपयोग करते है ऐसे में साधारण सी बात है कि यहां उपयोगकर्ताओं के निजी जानकारियों की सुरक्षा को लेकर कई उपाय किए जाते हैं।
यदि फेसबुक के सभी उपयोगकर्ताओं की संख्या को देखें तो यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है यहां पर हर दिन करोड़ों यूजर्स एक दूसरे के साथ बातें करते हैं फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हैं। इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है तो जाहिर सी बात है यहां पर बहुत opportunities भी है जिसके द्वारा कंपनियां मोटा मुनाफा कमा रही है।
फेसबुक पर Users कि निजी जानकारी को लेकर कई आरोप लगाए जा चुके हैं जिसके बाद फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई उपाय किए हैं लेकिन फिर भी बार-बार सुरक्षा में सेंध लगती रहती है जिसकी वजह से कई बार विदेशों में भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया।
लेकिन यह तो एक उच्च स्तर के डाटा शेयरिंग होती है लेकिन आमतौर पर फेसबुक पर कई ऐसे लोग भी हैं जो अन्य यूजर्स की निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल करते हैं जिनमें फोटो वीडियो इत्यादि शामिल है। इसको लेकर फेसबुक काफी रिसर्च किया और अंत में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक फीचर लॉन्च किया जिस के उपयोग से कोई भी यूजर अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकता है।
How to Lock Facebook Account
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के बाद कोई भी अन्य User Locked Profile को सिर्फ देख सकता है इसके अलावा सभी तरह की प्राइवेसी रहती है साथ ही Facebook Locked Account की Reach काफी सीमित हो जाती है जिससे यदि कोई अन्य यूजर किसी specific person की Facebook ID सर्च भी करें तो यह वहां पर नहीं दर्शाई जाती है।
फेसबुक ने प्रोफाइल लॉक करने की सुविधा सभी यूजर्स को provide की हुई है एवं users चाहे facebook App या वेबसाइट का उपयोग कर रहे हो, इस feature का उपयोग कर सकते हैं। यहां पर Facebook Android Application और FB Lite Application के साथ ही Facebook desktop website एवम् Mobile website से फेसबुक आईडी कैसे लॉक कर सकते हैं इन सभी के बारे में details से explain करने वाला हूं।
Facebook Profile Lock on Android App (कैसे करें)
यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेसबुक का उपयोग एप्लीकेशन में कर रहे हैं तो नीचे दिए गए Steps को Follow करते हुए फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर सकते हैं।
- सब से पहले अपने एंड्रॉयड फोन में Facebook Application Open करे।
- Email ID और Password Enter कर के login करें।
- अब ऊपर दांई तरफ कोने में hamberger icon (Menu) पर क्लिक करें।
- Settings option पर क्लिक करें।
- Privacy Option पर क्लिक करें।
- यहां और भी अन्य options होंगे जिसमें से आप को "Profile Locking" Option पर क्लिक करना है।
- Profile Lock Enable करने के बाद आप की फेसबुक आईडी पूरी तरह से lock हो चुकी है।
FB Lite Application से फेसबुक आईडी लॉक कैसे करें
ज्यादातर फेसबुक users FB Lite Application का उपयोग करते हैं क्यों कि इसमें page loading fast होती है और Full App के मुकाबले में लगभग सभी features use किए जा सकते है और यदि आप भी Facebook Lite App का उपयोग कर रहे हैं तो इसके द्वारा भी Facebook Profile को lock कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए steps को follow करें।
- First of all अपने एंड्रॉयड फोन में FB Lite Application Open करे।
- Email ID, Password दर्ज कर के login करें।
- अब Top Right Corner में Menu पर क्लिक करें।
- Settings option पर Click करें।
- Privacy Option पर Tap करें।
- यहां और भी अन्य options होंगे जिसमें से आप को "Profile Locking" Option पर Tap करना है।
- Profile Lock Enable करने के बाद आप की फेसबुक आईडी पूरी तरह से lock हो चुकी है।
Facebook Desktop Website से Profile Lock कैसे करें
यदि आप Desktop में facebook का उपयोग करते है तो इसके द्वारा भी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना है।
- First of all computer or desktop में facebook Open करे।
- Email ID, Password enter कर login करें।
- अब Profile Icon पर क्लिक करें।
- Right Side में तीन dots पर Click करें।
- Lock Profile Option पर Tap करें।
- इसके बाद popup open होगा जिसमें "Lock Your Profile" Option होगा जिस पर tap करने के बाद confirm करना है।
- इस प्रकार से आप की Facebook Profile Lock Enable हो जायेगा।
Jio Phone से Facebook Profile Lock कैसे करें
यदि आप jio phone का उपयोग कर रहे हैं और उसमे Facebook Profile Lock कैसे करते है इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए जा रहे दिशा निर्देश काफी उपयोगी साबित होंगे।
- अपने जियो फोन में facebook Open करे।
- Email ID, Password enter कर login करें।
- अब Menu Icon पर क्लिक करें।
- Settings option पर Click करें।
- Privacy Option पर Tap करें।
- यहां "Lock Profile" Option click करने के बाद popup open होगा जहां से tap करने के बाद confirm करना है।
- इस तरह से Jio Phone से Facebook Profile Lock Enable हो जायेगा।
Facebook Profile Lock Feature Related FAQs.
Facebook Profile Lock क्या होता है ?
Facebook (Meta) अपने यूजर्स को बेहतरीन निजता प्रदान करने के लिए कार्यरत है, निजता और डिजिटल सुरक्षा को बनाए रखने हेतु इस फीचर को जोड़ा गया जिसका उपयोग करने से कोई भी अन्य फ़ेसबुक यूजर जो आप की friend list में नहीं है, कोई भी निजी जानकारी नहीं देख सकता।
Facebook Lock Feature enable कैसे करें?
Facebook Lock Feature का उपयोग कैसे करें, इसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।
क्या Facebook Lock Feature को कोई भी यूजर उपयोग कर सकता है ?
Meta ने इस फीचर को सभी फेसबुक उपयोगकर्ताओं के लिए जोड़ा है, कोई भी यूजर हो, इसका उपयोग कर सकता है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए आप को किसी भी प्रकार का भुगतान अदा नही करना है।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.