Blogger पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है और इसे आप आसानी से मैनेज कर सकते हैं और Google Adsense की Policy के अनुसार Blogspot Platform पर ब्लॉग बनाने के बाद आप 3 महीने तक ऐडसेंस के ऐड अपने ब्लॉग में नहीं लगा सकते लेकिन अगर आप कस्टम डोमेन का यूज़ करते हैं तो आप 10 दिन में ही ऐडसेंस अकाउंट बनाकर Ads लगा सकते हैं लेकिन बहुत से Bloggers को इसमें समस्या आती है और वह ऐडसेंस के Adsense अपने ब्लॉग पोस्ट में नहीं लगा पाते हैं या फिर वह पोस्ट लिखते हैं तभी हर पोस्ट में One by One Ad Unit Code को Paste करते है जिससे बहुत Problem होती है | इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हूं जिससे आप अपने ब्लॉग के किसी भी पोस्ट के प्रथम First Paragraph, Second Paragraph or Third Paragraph के बाद Advertisement Show करवा सकते हैं जिससे आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी तो क्यों ना आप मेरे बताए हुए तरीके को एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखे
इस पोस्ट में जो तरीका आपको बताने वाला हूं वह मैंने पहले भी एक अन्य पोस्ट में बताया है जिसमें ब्लॉगर के किसी भी पोस्ट के First Paragraph के बाद ऐडसेंस के Ad कैसे लगाते हैं इस बारे में विस्तार से बताया है इसके बाद मेरे एक दोस्त ने मुझसे यह रिक्वेस्ट की कि आप ने यह तरीका तो बता दिया लेकिन मैं अपने ब्लॉग में वर्डप्रेस की तरह ऐडसेंस के Ads लगाना चाहता हूं इसके बारे में कोई तरीका है तो मुझे जरूर बताएं।
Blogger में पोस्ट के First Paragraph के बाद ऐडसेंस के Ads लगाने के लिए मैंने पहले भी पोस्ट लिख दिया है लेकिन इस पोस्ट में मैंने एक नई Script पर काम किया जो कि 100 % working है और इस पोस्ट को फॉलो करते हुए आप अपने ब्लॉग में किसी भी पोस्ट के First Paragraph, Second Paragraph के बाद या किसी भी पैराग्राफ के बाद Adsense के Ads लगा सकते हैं तो चलिए जानते है इस बारे में ।
Step 1 : सब से पहले आप Blogger Dashboard में जाए
Step 3 : अब निचे जो Code दिया गया है उसको ऊपर बताये हुए code के Just नीचे paste कर दें |
Step 7 : आप ने सब कुछ सही तरीके से कर लिया है तो अब आप Theme को save कर दे |
इस पोस्ट में जो तरीका आपको बताने वाला हूं वह मैंने पहले भी एक अन्य पोस्ट में बताया है जिसमें ब्लॉगर के किसी भी पोस्ट के First Paragraph के बाद ऐडसेंस के Ad कैसे लगाते हैं इस बारे में विस्तार से बताया है इसके बाद मेरे एक दोस्त ने मुझसे यह रिक्वेस्ट की कि आप ने यह तरीका तो बता दिया लेकिन मैं अपने ब्लॉग में वर्डप्रेस की तरह ऐडसेंस के Ads लगाना चाहता हूं इसके बारे में कोई तरीका है तो मुझे जरूर बताएं।
Blogger में पोस्ट के First Paragraph के बाद ऐडसेंस के Ads लगाने के लिए मैंने पहले भी पोस्ट लिख दिया है लेकिन इस पोस्ट में मैंने एक नई Script पर काम किया जो कि 100 % working है और इस पोस्ट को फॉलो करते हुए आप अपने ब्लॉग में किसी भी पोस्ट के First Paragraph, Second Paragraph के बाद या किसी भी पैराग्राफ के बाद Adsense के Ads लगा सकते हैं तो चलिए जानते है इस बारे में ।
Blogger की किसी भी Post में Adsense के Ads कैसे लगाए
यहां जो तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूं वह बिल्कुल सरल है और पोस्ट में बताया अनुसार आप आसानी से अपने ब्लॉगर में ads लगा सकते है So अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो आप step by step जो Tips बताए जा रहे हैं उनको Follow करें अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हैं।Step 1 : सब से पहले आप Blogger Dashboard में जाए
- Template/Theme पर click करे |
- Edit HTML पर Click करे |
Step 3 : अब निचे जो Code दिया गया है उसको ऊपर बताये हुए code के Just नीचे paste कर दें |
<script src="//ajax.googleapis.com/ajax/libs/jquery/1.10.1/jquery.min.js"></script>Step 4 : अब Search Box में दोबारा से एक दूसरा Code जो की </body> है इसको search करे और इसके just ऊपर जो कोड निचे दिया गया उसको Copy कर के Paste कर दें |
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>
<script>
$AdCode = $("#MyAdCode").html();
$("#MyPostBody br:eq(3)").replaceWith($AdCode);
$("#MyAdCode").remove();
</script>
</b:if>
Step 5 : फिर से Search box में जाए और यहाँ पर <data:post.body/> लिख कर सर्च करे ये code आप को Blogger theme में 2 या 3 बार दिया हुआ मिलेगा So मेरी सलाह है कि आप सब से last वाले का चुनाव करे और निचे दिए code को copy कर के इस से Replace कर दे |<div id="MyPostBody"> <data:post.body/> </div> <div id="MyAdCode"> <div style='margin:5px 0;text-align:center;clear:both;'> <!-- Add your Adsense Ad Code --> </div> </div>Step 6 : अब आप <----Add your Adsense Ad Code-----> अपने Ad Unit Code से replace कर दे |
Step 7 : आप ने सब कुछ सही तरीके से कर लिया है तो अब आप Theme को save कर दे |
Metamorphose in Ads Placement:
इस पोस्ट में जो Method बताया गया है वो Blogger Post के एक विशेष Code पर आधारित है जो की पोस्ट में paragraph खत्म होने के तुरंत बाद enter दबाने पर automatic ही लग जाता है जिसको <br /> tag कहते है इसका मतलब होता है Break Line यानी की आप Article की शुरुआत की और First paragraph खत्म होते ही आप ने second पैराग्राफ लिखना शुरू किया तो अब इन दोनों के बीच में एक टैग लग जाता है जिसको br tag बोलते है और ये सभी paragraphs में समान रूप से लगता है चाहे वो first paragraph हो या fourth paragraph हो | इस post में मैंने तरीका बताया है उससे Adsense के Ads 3rd paragraph के बाद show होंगे जो सभी Posts में समान रूप तीसरे paragraph के बाद ही दिखाए देंगे |- अगर आप इसमें बदलाव करना चाहते है तो step 4 में जो br:eq(3) code वाली लाइन में बदलाव करे | उदहारण के लिए यदि आप सभी blogger posts के fourth paragraph के बाद Adsense के Ads Show करवाना चाहते है तो 3 की जगह 4 लिख दे |
- अगर आप Adsense Ads placement में बदलाव करना चाहते है तो आप <left>,<right>,<center> इत्यादि Codes को Ad code के पहले एवं बाद में </> tag का उपयोग करते हुए लगा सकते है जिस से ads आप के निर्धारित किये हुए स्थान पर Show होंगे |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.